हमारा बेटा है ये,
हमारा अंश, हमारा वंश है ये।।
अपनी नयी दुनिया का वासी है ये।
ना जाने क्यूँ लगता है जैसे ब्रिज्वासी हो ये ।।
नन्हा सा एक प्राणी है ये ।
हमारा प्यारा बेटा है ये ।।
पर बाबा के पर पोते प्यारे, दादी बाबा के खूब दुलारे
नानी को तुम हो सबसे प्यारे, माँ की हो तुम आँख के तारे
बुआ फूफा सब फिदा हैं, ताऊ ताई की तुम हो जान
चाचा चाची करेंगे लाड़ , पापा तुमहें ना दें बिगाड
मामी मामा, मौसी मौसा सब मिलने को हैं तैयार।
तुम जीवन में जो भी करना, पर अपने से बड़ों का आदर करना। अपने से छोटों को प्यार से रखना। अपने सपनों के मलिक बनना , जो ज़ि चाहे वैसा बनना
सब लोगों से प्रेम तू करना , ज़ितना चाहे उत्ना करना
खूब दौडना , खूब भागना , पर जब भी गीरो फिर से उठना
पंख सपनों के लगा कर उडना , कतरने वालों से बच कर रहना
लगता है लम्बा और कठिन सफर है ।
डरना मत प्यारे, हसीं ये सफर है ।।
जाने क्यूँ तू आया है , जाने कौन काम तुझे थमाया है ।
ये सब तो उसकी माया है , जिसने इसे बेटा हमारा बनाया है ।।
किसना की तरह टेढ़ा ये सोता है। शांति से ये रहता है।।
सबका बड़ा लाडला है। खूब प्यार इस्पे आता है।।
कितने खेल दिखायेगा , जाने क्या क्या हमें सिखायेगा ।।
हमारा आगम 👣 ♥️♥️☺️♥️♥️
Hamara beta Aagam -> Aarav
Reading Time: < 1 minute
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1